
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी को खेले जाने वाले भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए टिकटों की दर निर्धारित कर दी गयी है. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 का जबकि सबसे महंगा टिकट 10,000 रुपये का होगा. विंग ए और विंग सी के लिए 1000, 1300 रुपये का टिकट होगा. विंग बी के लिए 1400 और 1800 का टिकट होगा. विंग डी के लिए 1600 और 1700 का टिकट होगा. अमिताभ चौधरी पवेलियन के अलग अलग केटेगरी के लिए 2200 से दस हज़ार रुपये के टिकट मिलेंगे. एमएस धोनी पवेलियन के लिए 6000 रुपये देने होंगे. टिकटों की बिक्री 24,25 और 26 जनवरी के दिन होगी.