HeadlinesJobsNational

सीआरपीएफ ने 12वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्ती, 92 हज़ार तक मिलेगी महीने की सैलरी, जानिये डिटेल

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. आवेदन 04 जनवरी 2023 से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 25 जनवरी 2023. वे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे दोनों पदों में से किसी एक पद पर ही आवेदन कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – crpf.gov.in.

वैकेंसी विवरण

सीआरपीएफ में निकली इन वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है. यहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्सटेबल के कुल 1458 पद निकले हैं. इनमें से 143 पद एएसआई (स्टेनो) के हैं और 1315 पद हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रिलयल) के हैं. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

क्या है शैक्षिक योग्यता?

इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10 + 2 पैटर्न से बारहवीं पास की हो. अगर आयु सीमा की बात की जाए तो इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल तय की गई है. आयु की गणना 25 जनवरी 2023 से की जाएगी. यानी उम्मीदवार का जन्म 26 जनवरी 1998 से पहले या 25 जनवरी 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

सीआरपीएफ के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकता है – crpfindia.com या crpf.nic.in. डिटेल नोटिस देखने के लिए भी crpf.nic.in पर जा सकते हैं. ये भी जान लें कि यहां बताई गई वैकेंसी टेंटेटिव हैं जिनमें बदलाव हो सकता है.

कितनी मिलेगी सैलरी?

इन रिक्तियों के लिए सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के अनुसार है. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) पद पर चयनित होने पर कैंडिडेट को पे लेवल 5 के हिसाब से महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं हेड कॉन्सटेबल (मिनिस्ट्रियल) पद पर सेलेक्ट होने पर लेवल 4 के हिसाब से 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button