
रांची: भारत ने आज एक और बड़ा इतिहास रच दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश की टीम को हराकर नेत्रहीन टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. शनिवार (17 दिसंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से शिकस्त दी. भारत ने यह खिताब तीसरी बार जीता है. इससे पहले भारत ने 2012 और 2017 में ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया के तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने जमकर बधाई दी है. रांची के रहने वाले क्रिकेटर सुजीत मुंडा भी इस भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य थे.
भारत ने बनाए 277 रन:
चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग. इस दरम्यान भारत ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. सुनील रमेश ने शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंद पर 136 रन बनाए. वहीं कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन की पारी खेली. इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी की. इससे पहले भारत ने 29 रन पर 2 विकेट खो दिए थे.