लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी, आशा लकड़ा बनी बंगाल की सह प्रभारी
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कई प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है. यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के नये प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए, वहीं रांची मेयर आशा लकड़ा पश्चिम बंगाल की सह प्रभारी बनी है.

रांची: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड समेत कई राज्यों के प्रदेश प्रभारियों का एलान किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड समेत 15 राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. झारखंड के प्रदेश प्रभारी सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को बनाया गया है. डॉ वाजपेयी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. राज्यसभा के मुख्य सचेतक डॉ वाजपेयी सांसद दिलीप सैकिया की जगह लेंगे. वहीं, रांची की मेयर और राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल में सह-प्रभारी का जिम्मा दिया गया है.

यूपी विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी:
मालूम हो कि डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी यूपी विधानसभा के चार बार सदस्य रह चुके हैं. ब्राह्मण चेहरों में इनकी गिनती कद्दावर नेता के रूप में है. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ वाजपेयी उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष थे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने विभिन्न राज्यों के प्रभारी एवं सह-प्रभारी को नियुक्त किया है। pic.twitter.com/Rn4uyB8cmL
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022



