
रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी को आज दोषी करार दिया गया है. उन्हें कितनी सजा होगी, इसका ऐलान 12 दिसंबर को होगा. फिलहाल ममता देवी समेत सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. न्यायालय ने जितनी भी धाराएं ममता देवी पर लगायी गयी थीं, उन सभी धाराओं में उन्हें दोषी माना है. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि न्यायालय ममता देवी को लंबी सजा सुनाएगा. अगर उन्हें 3 वर्ष से अधिक की सजा हुई तो उनकी विधायकी चली जाएगी.