HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

कल से शुरू होगी सीएम हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा, जनता से रूबरू होने के साथ ही योजनाओं की भी करेंगे समीक्षा

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा कल 8 दिसंबर से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री गढ़वा से इसकी शुरूआत करेंगे. जोहार यात्रा के जरिए हेमंत सरकार जनता के बीच अपनी उपलब्धियां बतायेगी. इस यात्रा को लेकर दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी जिलों में अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनता से रू-ब-रू होंगे. वहीं, स्थानीय जिला प्रसाशनिक विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जिससे जनता को लाभ मिल सके.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 दिसंबर से 16 दिसंबर तक गढ़वा, पलामू, गुमला, लोहरदगा, गोड्डा और लेकर देवघर में खतियानी जोहार यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री सभी जिलों में एक-एक दिन रुकेंगे. इसके अलावा जिले की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के इस जिला चर्चा है की होगी. मुख्यमंत्री जिलों में रात्रि विश्राम भी करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ राज्य सरकार में शामिल घटक दल के नेता और मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इधर, जोहार यात्रा के तहत 18 जोहार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 दिसंबर को देवघर पहुंचेंगे. इसको लेकर जिला प्रसाशनिक स्तर पर तैयारी है. शुरू कर झामुमो की जिला इकाई भी अपने समीक्षा स्तर से तैयारी कर रहा है.

पहले दिन मुख्यमंत्री जिले में कार्यकर्ताओं के साथ आम बैठक करेंगे:

हर प्रमंडल के दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री जिले में कार्यकर्ताओं के साथ आम बैठक करेंगे. आम बैठक में वे गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बातों को सुनेंगे. कार्यकर्ताओं के बीच कोई नाराजगी होगी, तो मुख्यमंत्री उसे दूर करेंगे. दूसरे दिन मुख्यमंत्री दूसरे जिले पहुंचेंगे, जहां वे रिव्यू मीटिंग करेंगे. इसमें दोनों जिलों और प्रमंडल के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. उसी दिन वे दूसरे जिले में कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा करेंगे.

खतियानी जोहार यात्रा के दौरान हर जिले में संयुक्त रूप से रैलियां निकाली जाएंगी। इसमें यूपीए के सभी नेता शामिल रहेंगे. रैलियों के जरिए मुख्यमंत्री और यूपीए नेता घोषणापत्र में किए वादों को भी जनता को बताएंगे, जो इस प्रकार हैं.

– पुरानी पेंशन योजना बहाली का काम.
– ओबीसी वर्ग सहित अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के आरक्षण का दायरा बढ़ाना.
– किसानों के लिए ऋण माफी और फसल राहत योजना.
– पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के लिए मानदेय और नियमावली.
– 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति.
– सरना धर्म कोड का प्रस्ताव विधानसभा से पास कर केंद्र को भेजना आदि शामिल हैं.

पहले चरण में सीएम हेमंत सोरेन पहले चरण में इन जिलों में जाएंगे:

– 08 दिसंबर-गढ़वा
– 09 दिसंबर-पलामू
– 12 दिसंबर-गुमला
– 13 दिसंबर-लोहरदगा
– 15 दिसंबर-गोड्डा
– 16 दिसंबर-देवघर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button