
रांची: ईडी ने गुरुवार को निलंबित आइएएस पूजा सिंघल पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. ईडी द्वारा अटैच की गयी संपत्ति में पल्स सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो भूखंड शामिल हैं. पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर को अब ईडी चलाने जा रहा है. ईडी अस्पताल के एकाउंट सेक्शन औऱ सभी उपकरणों पर नजर रखनेवाला है. अस्पताल में जितने डॉक्टर, नर्स और स्टाफ हैं, सबकी सैलरी का भुगतान ईडी की ओर से किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक पल्स अस्पताल बन्द नहीं होने जा रहा है, बल्कि अब ईडी ही अस्पताल का संचालन करेगा. इस अस्पताल के एमडी निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा हैं. 6 मई को पल्स अस्पताल पर भी ईडी ने रेड किया था. इसके बाद तीन दिन तक अभिषेक झा से पूछताछ की गयी थी.
आपको बता दें कि आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा पल्स नामक जो सुपरस्पेश्यिलिटी हॉस्पिटल चलाते हैं, उसकी जमीन को लेकर भी विवाद है. आरोप है कि हॉस्पिटल भुईंहरी जमीन पर बना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फरवरी 2020 में इस मामले की जांच का आदेश दिया था. सीएम ने खुद इस मामले में रांची के उपायुक्त को ट्वीट करके जांच कर कार्रवाई करने को कहा था.