Site icon ranchilive

सीएम हेमंत सोरेन की हुंकार – जनता साथ दे तो लोकसभा और विधानसभा की सीटों को आदिवासी मूलवासियो से भर देंगे, भाजपा के लोग बाहर से लोगो को झारखंड लाते है, फिर यहां उन्हें सांसद और विधायक बना देते है

दो दिन से रांची में डेरा डाले अपने समर्थको से आज भी सीएम हेमंत सोरेन ने संवाद किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें वापस लौटने का आग्रह करते हुए कहा कि आज विपक्ष आदिवासी मूलवासियो को ललकारने का लगातार काम कर रहा है. 2019 में इनके डबल इंजन के एक इंजन को उखाड़कर झारखंडियों ने छत्तीसगढ़ में फेंक दिया था, जिससे ये बौखलाए हुए है. हेमंत सोरेन ने हुंकार भरते हुए कहा कि झारखंडी अपनी जिम्मेदारियों को समझे, जिस दिन हर झारखंडी जाग गया उस दिन भाजपा के लोग छत्तीसगढ़, गुजरात से लोगो को यहां भेजकर झारखंडियों पर राज नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लोग बाहर से लोगो को यहां लाते है और उन्हें सांसद और विधायक बना देते है. सीएम हेमंत सोरेन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि झारखंडी साथ दे, तो लोकसभा और विधानसभा की सीटों को आदिवासी मूलवासियो से भर देंगे. मुख्यमंत्री ने समर्थको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक आह्वान पर षडयंत्रकारियो के खिलाफ घर से निकलना पड़ेगा, आदिवासियों मूलवासियो झारखंडियों के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो को संघर्ष कर मुहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है.

Exit mobile version