Site icon ranchilive

खुद को हेमंत सोरेन का हनुमान बताने वाले विधायक इरफ़ान अंसारी बोले – जरुरत पड़ने पर कल्पना सोरेन के लिए अपनी कुर्सी भी त्याग दूंगा

जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ. इरफ़ान अंसारी खुद को सीएम हेमंत सोरेन का हनुमान बताते है. आज एक कदम आगे बढ़कर इरफ़ान अंसारी ने कल्पना सोरेन के लिए अपनी कुर्सी छोड़ने तक कि घोषणा कर दी. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओ को अगर ज़रा भी सहानुभूति है झारखंड और आदिवासियों के प्रति तो ये तमाशा बंद करे और राज्य के विकास में योगदान दे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का बेटा भ्रष्टाचार क्यों करेगा. हेमंत सोरेन इस षड्यंत्र का मजबूती से जवाब दे रहे है. भाजपा शासित राज्यों में जांच एजेन्सिया नहीं मिलती है, भाजपा पवित्र है क्या. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि यदि कल्पना सोरेन विधानसभा चुनाव लड़ना चाहेंगी तो वह अपनी सीट छोड़ देंगे.

Exit mobile version