
रांचीः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. हेमंत सरकार ने दीपावली से पहले 51 लाख 04 हजार 168 लाभुकों को अक्टूबर माह की राशि देने का फैसला ले लिया है. सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों के ट्रेजरी को राशि उपलब्ध करा दी है. निदेशालय के निदेशक विजय सिन्हा ने कहा है कि जिला स्तर पर शुक्रवार से राशि ट्रांसफर होनी शुरु हो जाएगी. कुल 1,276 करोड़ 4 लाख 20 हजार रु. जिलों को भेज दिए गये हैं.
हर त्यौहार से पहले हेमंत सरकार दे रही है तोहफा:
सबसे खास बात है कि हेमंत सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की किस्त को अप टू डेट कर दिया है. हर माह लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर हो रही है. इस दौरान त्यौहारों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इससे पूर्व रक्षा बंधन, करमा पूजा, दुर्गा पूजा से पहले भी किस्त जारी की गई थी. राज्य सरकार ने दीपावली में भी इस परिपाटी को जारी रखा है.

सभी 24 जिलों में पांच जिले जहां लाभुकों की संख्या सबसे ज्यादा है. इनमें पहले स्थान पर है गिरिडीह जिला. दूसरे स्थान पर रांची, तीसरे स्थान पर धनबाद, चौथे स्थान पर पलामू और पांचवें स्थान पर बोकारो जिला है. सबसे कम लाभुकों की संख्या सिमडेगा में 88,606 है.



