Site icon ranchilive

हेमंत सरकार द्वारा सदन में पारित 1932 के खतियान के आधार पर बनी स्थानीय नीति पर बोलते हुए फिसली रघुवर दास की जुबान, बोले – ‘अंट शंट’ क़ानून बना रहे है हेमंत सोरेन

हेमंत सरकार द्वारा सदन में 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड राज्य की स्थानीय नीति बनाये जाने के प्रस्ताव को पारित कराये जाने और ओबीसी समाज के आरक्षण को 27% करने के विषय पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की जुबान फिसल गयी. भाजपा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास ने 1932 के खतियान पर बनी झारखंड राज्य की स्थानीय नीति को अंट शंट कानून बता दिया. रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार अंट शंट कानून बना रही है. हालांकि बाद में रघुवर दास ने अपनी भूल सुधारते हुए कहा कि वो 1932 के खतियान के आधार पर बनी स्थानीय नीति के प्रस्ताव का समर्थन करते है.

Exit mobile version