बांद्रा-वर्ली सी लिंक की तर्ज पर बनेगा रांची का सिरमटोली फ्लाईओवर

रांची: एलएंडटी कंपनी की ओर से बनाये जा रहे सिरमटोली फ्लाइओवर के निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा. यह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी-लिंक ब्रिज की तर्ज पर बनेगा, जिसे एलएंडटी ही बना रही है. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण में उच्च तकनीक का इस्तेमाल होगा. इसके लिए मलेशिया से मोनो पाइलिंग रीग मशीन मंगायी गयी है. शुरू में इससे छोटी मशीन बांगलादेश से मंगाने की बात हो रही थी, लेकिन यहां जमीन के अंदर हैवी रॉक को देखते हुए हैवी मशीन मंगायी गयी है.
समय सीमा में संभव होगा निर्माण:
इंजीनियरों ने बताया कि नयी मशीन के इस्तेमाल से फ्लाइओवर निर्माण का कार्य आसान हो जायेगा, क्योंकि यह मशीन तेजी से जमीन के अंदर गड्ढा करती है. हार्ड रॉक को आसानी से काटती है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि समय सीमा में ही फ्लाइओवर का निर्माण हो जायेगा. फिलहाल फ्लाई ओवर के लिए सारी मशीनें यहां पहुंच गयी हैं. उन्हें अनलोड भी कर लिया गया है. दूसरी ओर मोनो पाइलिंग रीग मशीन के अत्यधिक हैवी होने से इसे उतारा नहीं जा सका. यहां मौजूद क्रेन से यह नहीं उतर सका. ऐसे में अब दिल्ली से दूसरा क्रेन मंगाया गया है, ताकि उसके इस्तेमाल से इस मशीन को उतारा जा सके.