एथलीट आशा किरण बारला को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गिफ्ट की स्कूटी, पूरा किया वादा, बोले – जहां खिलाड़ियों को मेरी जरूरत होगी, व्यक्तिगत और सरकारी स्तर पर पूरी सहायता करूंगा
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों को जहां भी सरकार की जरुरत है, वहां सरकार उनकी सहायता के लिए तत्पर है.

रांची. कई राष्ट्रीय व् अंतराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में झारखंड का नाम रौशन करने वाली एथलीट खिलाड़ी आशा किरण बारला से किया अपना वादा पेयजल आपूर्ति मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने पूरा कर दिया है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने आशा से रांची आने पर उन्हें स्कूटी पुरस्कार में देने का वचन दिया था. आशा को आज रांची में मिथिलेश ठाकुर ने अपना वचन निभाते हुए स्कूटी उपहार में सौंपी है. इस ख़ास मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों को जहां भी सरकार की जरुरत है, वहां सरकार उनकी सहायता के लिए तत्पर है. राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार दिन रात कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि ना केवल सरकारी स्तर पर बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी मै खिलाड़ियों की हर कदम पर मदद करने के लिए खड़ा हूं.
आशा किरण बारला मूल रूप से गुमला के कामदा ब्लॉक के नावाडीह गांव की रहने वाली है. मात्र 16 साल की आयु में ही झारखंड की इस बेटी ने कई पुरस्कार और मेडल्स अपने नाम कर लिया है. आशा ने खेलो इंडिया युथ गेम्स, नेशनल एथलेटिक्स, एशियाई युथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप, अंडर २० वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स, U-18 एशियन चैंपियनशिप समेत कई स्पर्धाओं में भाग लिया और मैडल जीतकर राज्य का नाम रौशन किया है.
आशा किरण बारला पर हम सभी झारखंड वासियों को नाज है।
अपनी प्रतिभा से आशा आज देश-दुनिया में झारखंड का नाम रोशन कर रही है।
आज बेटी आशा को स्कूटी देने का वचन पूरा किया है।
@HemantSorenJMM जी की सरकार खिलाड़ियों के लिए समर्पित है।
आप आगे बढ़ें….शुभकामनाएं,आशीष! pic.twitter.com/L7nxjqtYcV
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) March 5, 2023