Site icon ranchilive

ह्रदय रोगियों का मुफ्त में इलाज कराएगी हेमंत सरकार, लगेगा कैंप, रोगियों के परिजनों को मिलेगी दस हज़ार रुपये की सहायता राशि

रांची. हृदय रोग से पीड़ित गरीब परिवारों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. रांची के रिम्स में हार्ट पेशेंट के लिए तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. इस संदर्भ में ACS सह स्वास्थ्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है. दरअसल 20 अगस्त को राज्य सरकार ने झारखंड हृदय चिकित्सा योजना शुरू की है. झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के तहत गरीब परिवार के लोगों का राज्य सरकार मुफ्त में हृदय से संबंधित बीमारी का इलाज करायेगी.

इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने प्रशांत मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च (PMSRF) के साथ MOU किया है. इस एमओयू के तहत PMSRF राजकोट और अहमदाबाद में संचालित सत्य साई हृदय अस्पताल में मुफ्त में इलाज करायेगी. इलाज पूर्व रोगियों की स्क्रीनिंग की जायेगी, जिसके तहत रिम्स में 4, 5 और 6 नवंबर को स्क्रीनिंग हेल्थ कैंप लगाया जायेगा. जांच के बाद अगर बाहर इलाज के लिए रेफर करने की जरूरत पड़ी तो PMSRF की तरफ से चिन्हित राजकोट और अहमदाबाद रेफर किया जायेगा.

राज्य सरकार 10 हजार रूपये देगी 

राज्य सरकार ने इस योजना के तहत आने-जाने के लिए रोगियों और उनके परिजनों क सहायता राशि उपलब्ध करायेगी. आने-जाने और ठहरने के लिए राज्य सरकार एकमुश्त 10 हजार रूपये का भुगतान करेगी. रिम्स में जब मरीज की स्क्रीनिंग होगी, तो उसी दौरान उसे राजकोट और अहमदाबाद में इलाज के लिए तारीख भी मिल जाएगी.

Exit mobile version