
छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है. आज डूबते सूर्य को छठ व्रती जलाशयों में जाकर अर्घ अर्पित करेंगे. इसे देखते हुए राजधानी रांची के सभी छठ घाटों में पुख्ता तैयारी कर ली गयी है. संवेदनशील छठ घाटों में एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. अग्निशमन और आपातकालीन सुविधाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. रांची के सभी थाना क्षेत्रों में गश्ती दलों को सतर्क और सावधान रहकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. रांची नगर निगम ने भी शहर के छठ घाटों व उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ़ सफाई पूरी कर ली है.
मुस्कुराते दिखे भुवन भास्कर : अस्ताचलगामी अर्घ से पहले अमेरिकी स्पेस एजेन्सी नासा ने भगवान् भुवन भास्कर की तस्वीर सांझा की है. इसमें दीनानाथ मुस्कुराते हुए दिख रहे है. सूर्य की ऐसी तस्वीर भी तब सामने आयी है, जब पूरा विश्व सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व मना रहा है. विशेष रूप से बिहार, झारखण्ड, और पूर्वी यूपी में छठ महापर्व का उत्साह अपने चरम पर है.