Site icon ranchilive

मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिगों के साथ तालिबानी बर्बरता का वीडियो वायरल, पहले जमकर पीटा, फिर वाहन से दूर तक घसीट कर ले गए, मध्य प्रदेश के इंदौर का मामला

इंदौर में मोबाइल और पर्स चोरी को लेकर दो नाबालिगों को ऐसी तालिबानी सजा दी गई है, जिसने मानवता की सारी हदें पार कर दी है. इंदौर शहर में चोरी के आरोप में दो नाबालिग लड़कों को पहले तो जमकर पीटने, फिर मालवाहक गाड़ी से बांधकर घसीटे जाने का मामला सामने आया है.

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर की राजेंद्र नगर पुलिस ने इस पर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि मामला शहर की चोइथराम सब्जी मंडी का है. वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है इनमें से एक की उम्र 13 साल और दूसरे की 17 साल है.

पुलिस के अनुसार, मामला चोइथराम सब्जी मंडी के गेट नंबर दो का है. आज सुबह करीब सात बजे हुई इस घटना के तहत काटकूट का एक व्यापारी चोइथराम मंडी में आलू-प्याज का ट्रक लेकर पहुंचा और उसके वहां पहुंचते ही एक नाबालिग ट्रक में से मोबाइल और दस हजार रुपये चुराकर गायब हो गया. इसके बाद उसने दूसरे को ट्रक से कुछ और सामान चुराने के इरादे से वहां भेजा. जब दूसरा नाबालिग वहां पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ के बाद उसके साथी को भी वहां बुलाया.

पीड़ित नाबालिगों का कहना है कि हम दोनों सांची पाइंट जा रहे थे. वहां गाड़ी लगी हुई थी. कुछ लोग आए और सीधे हमसे मारपीट करने लगे. सुबह 6 से 7 बजे तक हमें मारा. मैं हम्माली करता हूं, मेरे साथ जो लड़का था वो मंडी में प्याज बीनता है. हम पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए मारा और रस्सी से बांधकर गाड़ी से घसीटकर ले गए. इतना मारा कि हम बेहोश हो गए थे.

Exit mobile version