
रांची: राजधानी रांची में अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है. आए दिन कहीं गोलीबारी तो कहीं चोरी की वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है. अभी रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े गोलीबारी की वारदात को बीते एक महीने भी नहीं हुए थे कि रांची के सदर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा में बीच सड़क खुनी संघर्ष और बंदूक निकालने की घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. सदर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. इतना ही नहीं, बीच बचाव करने जा रहे लोगों के साथ भी मारपीट की जा रही है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि मारपीट कर रहा एक युवक अचानक से अपने कमर से बंदूक निकाल लेता है और उससे दनादन गोलियां चलाने लगता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तबतक गोली चलाने वाला युवक और उसका साथी वहां से फरार हो चुका था.
वीडियो में एक लाल रंग का सूट पहने हुए महिला दिख रही है, जिसके साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस महिला का नाम लवली कुमारी है. लवली ने सदर थाना में जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई है. अपने आवेदन में लवली ने लिखा है कि वह चूना भट्ठा में अपने परिवार के साथ रहती है. रात में वो अपने निर्माणाधीन घर में थी, तभी ओम प्रकाश राम और उनका बीटा कृति प्रकाश आया और गाली गलौज करने लगा.
ओम प्रकाश राम के साथ लवली के पति की कुछ दिन पहले तू-तू मैं-मैं हुई थी. उसी मामले को लेकर एक बार फिर ओम प्रकाश राम और उसके साथी उनके घर पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी. यहां तक की ओम प्रकाश राम के बेटे कृति प्रकाश ने उनके पति को निशाना बनाकर गोली भी चलायी. गोली चलने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गया.
जांच जारी, कार्रवाई होगी:
मारपीट और गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस उसी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सदर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर सभी आरोपियों की पहचान हो गयी है. फिलहाल सभी अपने घरो से फरार है. सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.