Site icon ranchilive

छठ महापर्व को लेकर दो दिन बदली रहेगी राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, इन मार्गो में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी पाबंदी

रांची: महापर्व छठ पूजा में राजधानी रांची में किसी तरह की ट्रैफिक की समस्या न हो इसे लेकर ट्रैफिक व्यव्स्था में बदलाव किया गया है. रांची पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 30 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे से लेकर रात के 11 बजे साथ ही अगले दिन यानी 30 और 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि करीब 2 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक शहर के सभी इलाकों में भारी (बड़े) वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के आदेश दिए है. शहर में दो दिनों तक (30 और 31 अक्तूबर) ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव साथ ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ट्रैफिक विभाग की ओर से कांके रोड में विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत 31 अक्तूबर को को दोपहर 2 बजे से शाम के 7 बजे तक राम मंदिर और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल प्वाइंट होगा. जहां पर छठ व्रतियों को घाट की तरफ ले जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश दी जाएगी. वहीं, 30 और 31 अक्तूबर को भारी वाहन शहरी क्षेत्र को छोड़ते हुए रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जायेंगे. विभाग के मुताबिक, शहर के कई जगहों को चिह्नित करके वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी प्रदान की गई है.

इन जगहों पर होगी वाहनों की पार्किंग:

Exit mobile version