
देश छोटी दिवाली मना रहा है. दिवाली से पहले टीम इंडिया ने देश को दिवाली गिफ्ट दे दिया है. गिफ्ट भी कोई छोटा मोटा नहीं, बल्कि देश की प्रतिष्ठा बचाने वाला गिफ्ट. टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप के महामुकाबले में आज पाकिस्तान को चार विकेट से धुल चटाकर जीत अपने नाम कर लिया. इस जीत के पीछे विराट कोहली की नाबाद 82 रनो की पारी का बड़ा योगदान रहा. भारत को पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनो का लक्ष्य दिया था.
शुरुआत से ही धड़कने लगी धड़कने : आज के मैच में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने शुरुआत 4 विकेट बहुत ही जल्दी गंवा दिए. लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाले रखा. कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि पांड्या ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा का परफॉरमेंस आज के मैच में कुछ खास नहीं रहा. रोहित महज चार रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन दिए. हार्दिक ने 4 ओवरों में 30 रन दिए.
Bromance ♥️🫂🤝🏼#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gjDQcu0Ppn
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022