Site icon ranchilive

दिवाली से पहले झारखंड सरकार की बड़ी सौगात, चार नगर निगम और परिषदों में बढे होल्डिंग टैक्स पर लगी रोक

जमशेदपुर: दिवाली से पहले झरखंड सरकार ने जमशेदपुर के छोटे, मझोले दुकानदारों और कारोबारियों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत जमशेदपुर शहर में पूर्व में निर्मित मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स (सैरात बाजार) की दुकानों के रेंट दर में हुई वृद्धि को तत्काल वापस ले लिया है। जबतक नई दर निर्धारित नहीं हो जाती, कारोबारियों को पुराने दर से ही रेंट देना होगा। रांची में प्रोजेक्ट भवन स्थित राज्य सचिवालय में नगर विकास मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

समिति 15 दिनों में रिपोर्ट देगी:

मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संबंध में विभागीय समिति बनाने की भी बात की है। यह समिति अगले 15 नवंबर तक समीक्षा रिपोर्ट देगी इसके बाद कैबिनेट में संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा। तब तक होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों दुकान और मार्केटिंग कांप्लेक्स के डेवलपमेंट के लिए आवश्यक योजना भी तैयार करने का निर्देश दिया।

ड्रोन मैपिंग कराने का निर्देश:

मौके पर नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि जिला प्रशासन और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति संयुक्त रुप से बाजारों और दुकानों के लोकेशन और वर्तमान स्थिति का आकलन करें और इसका ड्रोन मैपिंग भी कराएं। जबतक नई दर निर्धारित नहीं हो जाती तबतक टाटा की ओर से 1985 में निर्धारित दर पर रेंट लिया जाय।

स्ट्रीट लाइट के मरम्मत का भी हुआ निर्णय:

बैठक में गुप्ता ने ईईएसएल द्वारा स्ट्रीट लाईट के समय पर मरम्मत नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दिवाली और छठ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति,जुगसलाई और मानगो नगर निकाय क्षेत्र में कोई भी लाईट खराब नहीं रहे इसका ध्यान रखते हुए अविलंब इसको मरम्मत कराएं।

होल्डिंग टैक्स में वृद्धि पर भी रोक:

मंत्री बन्ना गुप्ता ने निर्देश दिया है कि मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में बढ़ाई गई प्रॉपर्टी टैक्स (होल्डिंग टैक्स) में हुई वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लगाई जाए।

Exit mobile version