
रांची: राजधानी रांची के पुंदाग ओपी इलाके से एक शर्मसार करने वाली वारदात सामने आयी है. यहां एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ उसी के दूर के एक रिश्तेदार ने हैवानियत की और अनैतिक संबंध बनाता रहा. मामला सामने आने के बाद बच्ची की मां ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
पुंदाग ओपी क्षेत्र में रहने वाले एक पुजारी ने अपनी ही एक रिश्तेदार की बच्ची के साथ दरिंदगी की. बच्ची के मां-बाप के अनुसार पुजारी बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने ले गया और गलत काम को अंजाम दिया. पूरी वारदात 4 सितंबर की है. उस दिन पुजारी बच्ची को ये कहकर अपने साथ अपने घर ले गया कि वह उसे चॉकलेट देगा. चॉकलेट देने के नाम पर पुजारी ने बच्ची के साथ क्रूरता की. घर लौटने के बाद बच्ची ने मां से दर्द होने की शिकायत की. जिसके बाद घरवालों द्वारा बच्ची से पूछताछ किया गया. इसके बाद पूरे मामला का पता चला.
समझौता करने का किया गया प्रयास:
पुजारी ने 4 सितंबर को ही दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन वो मासूम बच्ची का रिश्तेदार है, ऐसे में बात घर से बाहर ना जाये, इसकी पूरी कोशिश की गयी. परिवार में ही माफी मंगवाकर मामले में पर्दा डालने की कोशिश हुई. हालांकि, बच्ची की मां आरोपी को सबक सिखाने को लेकर अडी रही. आखिरकार बच्ची की मां रविवार को थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:
मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस बच्ची का 164 के तहत बयान भी दर्ज कराएगी. पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.