
झारखंड अकादमिक कॉउंसिल की बड़ी भूल को हेमंत सरकार सुधारने जा रही है. 24 मार्च को आदिवासियों का सबसे बड़ा महापर्व सरहुल मनाया जाएगा, मगर इस दिन झारखंड अकादमिक कॉउंसिल की मेट्रिक की परीक्षा आयोजित की गयी है. 24 को सरहुल की छुट्टी के बजाय जैक ने 23 मार्च को सरहुल की छुट्टी दे दी है. इससे छात्रों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. झारखंड सरकार कॉउंसिल की इस बड़ी भूल को सुधार कर जल्द अधिसूचना जारी करेगी.