
रांची: हर घाट का पानी पी चुके पूर्व सांसद सह पूर्व जेडयू प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू अब बीजेपी में जाने की तैयारी कर रहे है. उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और झारखंड के बीजेपी नेताओं को लेकर खरी-खोटी सुनाई. सालखन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है, लेकिन झारखंड आते-आते पीएम मोदी का डंका फुस हो जाता है. उन्होंने कहा की अगर 2 महीने में भी चुनाव हो जाये तो हेमंत सोरेन को कोई नहीं हरा सकता. दोबारा हेमंत सोरेन बहुमत की सरकार बनाएंगे. सालखन ने कहा कि झारखंड बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. यहां के बीजेपी नेता सिर्फ पद के लिए पहचाने जाते है. बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा जैसे नेताओं की भी जनता के बीच कोई पहचान नहीं है. सालखन मुर्मू ने आगे कहा कि वे पीएम मोदी से सरना धर्म कोड को लेकर बात करेंगे. सालखन ने कहा कि आदिवासियों के साथ साथ बीजेपी को बचाने के लिए वे जल्द बीजेपी में शामिल होंगे. सालखन मुर्मू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को लेकर भी अपशब्द कहा. सालखन ने कहा कि बीजेपी विकास करती है, लेकिन आदिवासी-मूलवासी के लिए विकास का मतलब विनाश होता है.