
रांची: झारखंड के कृषि मंत्री सह जरमुंडी के कांग्रेस विधायक बादल पत्रलेख व जामा की झामुमो विधायक सीता सोरेन ने दुमका में पिछले दिनों हुए तीसरे पेट्रोल कांड की शिकार मारुति कुमारी के घर पहुंच कर मुआवजा राशि के तौर पर 9 लाख रुपए का चेक परिजनों को सौंपा. जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव के मृतका के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया और परिजनों को दोनों नेताओं ने ढांढस बंधाया.
कृषि मंत्री बादल ने बासुकीनाथ मंदिर के विभिन्न आंतरिक पथों को जोड़ने वाले पथों के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के साथ पुनर्निर्माण कार्य (कुल लंबाई 10.2 किमी) का शिलान्यास किया. यात्री शेडों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सम्मानित जनता जनार्दन की उपस्थिति में लोकार्पण संपन्न हुआ. मौके पर दुमका जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. जरमुंडी व बासुकीनाथ पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कृषि मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.