
रांची: झारखंड में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं, नेताओं से लेकर सांसदों और विधायकों तक को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीधे जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं का निदान करने का स्पष्ट निर्देश दिया है. झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को सोहराय भवन में हुई. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बैठक की अध्यक्षता की. पार्टी के सारे सांसदों, विधायकों व नेताओं को स्पष्ट तौर पर कहा गया कि सरकार के काम को एक-एक जनता तक पहुंचायें. इसको लेकर सारे नेताओं को टास्क दिया गया. कहा गया कि सभी जिलों व प्रखंडों में अध्यक्ष लगातार बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करें. ताकि, ये पता चल सके कि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच पा रहा है या नहीं. इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार की उपलब्धियों को आखिरी जन तक पहुंचाने की भी बात कही गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पहले की जो सरकार थी न ही उसकी आवाज ही लोगों तक पहुंचती थी और न ही नजरें पहुंचती थीं. योजनाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति होती रही. लेकिन, आज झामुमो लोगों की समस्याओं को नजदीक से जानता है. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार काम कर रही है.
जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन ने सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया:
बैठक में गुरूजी शिबू सोरेन ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति,ओबीसी को 27% आरक्षण, यूनिवर्सल पेंशन स्कीम,ओल्ड पेंशन स्कीम जैसे एक से बढ़कर एक कार्य और कोरोनाकाल के समय अपनी जनता की घर वापसी के लिए उठाए गए कदमों को भी जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया. वहीं पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने का भी आह्वान किया. बैठक के दौरान सरकार की योजनाओं से जुड़ा पफलेट कार्यसमिति सदस्यों को दिया गया.
अपराधी कोई भी हो, बख्शा नहीं जायेगा: हेमंत सोरेन
दुमका में हुई घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दुमका,कोडरमा,बोकारो,लोहरदगा और अन्य जगहों पर जो घटनाएं घटी हैं, वह सब उनकी नजर में हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.