Site icon ranchilive

विधायक सरयू राय बोले- पूजा सिंघल का काला धन हेमंत सरकार में नहीं बल्कि रघुवर सरकार में कमाया हुआ है

रांची. एक बार फिर विधायक सरयू राय ने पूर्व की रघुवर सरकार पर निशाना साधा है. विधायक सरयू राय ने पल्स अस्पताल और पूजा सिंघल के पाप के लिए पूर्व की रघुवर दास सरकार को जिम्मेदार बताया है. विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर लिखा कि न्यायालय में जमा ईडी के आरोप पत्र से मेरा कथन साबित हो गया कि पल्स अस्पताल में लगा पूजा सिंहल का अवैध धन हेमंत सोरेन सरकार में नहीं बल्कि रघुवर दास सरकार में कमाया हुआ है. सरयू राय ने सवाल पूछते हुए लिखा की साल 2013-19 में इनके (पूजा सिंघल के) बैंक खातों में जमा हुए ₹164 करोड़ पर टर्न ओवर दिखाया मात्र ₹61 करोड़. है कोई जवाब?

Exit mobile version