JharkhandHeadlinesRanchi

खत्म हुआ इंतज़ार, आज से खुलने लगे रांची के दुर्गा पूजा पंडाल, जानिये किस दिन होगा किस पूजा पंडाल का उद्घाटन

पंडालों के पट खुलने का सिलसिला आज से ही शुरू हो गया है. कहीं खराब मौसम की वजह से पंडाल शुक्रवार को खुलेगा तो कुछ पूजा पंडालों ने अपने द्वार दुर्गा मां के भक्तो के लिए आज से ही खोल दिए है.

रांची. मां दुर्गा के भक्तो का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. एक एक कर रांची के सभी भव्य और मनोहारी पूजा पंडाल मां के भक्तो के लिए खुलने लगे है. पंडालों के पट खुलने का सिलसिला आज से ही शुरू हो गया है. कहीं खराब मौसम की वजह से पंडाल शुक्रवार को खुलेगा तो कुछ पूजा पंडालों ने अपने द्वार दुर्गा मां के भक्तो के लिए आज से ही खोल दिए है. राजधानी पूरी तरह दुर्गामय हो गयी है. रांची में आज खुलने वाले पूजा पंडालों में ओसीसी क्लब का पूजा पंडाल शामिल है.

कब होगा किस पंडाल का उद्घाटन

  • आर आर स्पोर्टिंग क्लब, रातू रोड के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को शाम 6 बजे होगा. इस पूजा पंडाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.
  • भारतीय नवयुवक संघ, बकरी बाज़ार का उद्घाटन शुक्रवार 30 सितंबर को शाम 6 बजे होगा.
  • रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर शाम 6 बजे होगा.
  • हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गोत्सव समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को शाम 7.30 में होगा.
  • राजस्थान मित्र मंडल के पूजा पंडाल का उद्घाटन झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा 30 सितंबर को शाम 5 बजे करेंगे.
  • चंद्रशेखर आज़ाद दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को शाम 6 बजे होगा.
  • नेताजी नगर, कांटाटोली और गीतांजलि क्लब मोरहाबादी के पूजा पंडाल का उद्घाटन भी 30 सितंबर को शाम 5 बजे होगा.
  • प्रगति प्रतीक क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 सितंबर को शाम पांच बजे होगा.
  • सत्य अमरलोक, हरमू के पूजा पंडाल का उद्घाटन एक अक्टूबर को शाम पांच बजे होगा.
  • अरगोड़ा दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन एक अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा.
  • बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन 1 अक्टूबर को शाम 6 बजे होगा.
  • कोकर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शाम एक अक्टूबर को 6 बजे होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button