
रांची: दो साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल दुर्गा पूजा को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. बंगाल, बिहार, झारखंड और असम समेत देश के कई हिस्सों में दुर्गा पूजा बड़े स्तर पर मनाई जाती है. भव्य पूजा पंडाल और आकषक लाइटिंग भक्तों का मन मोह लेती है. लेकिन इस साल की दुर्गा पूजा की रौनक में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे नवरात्रि के दौरान बारिश और मेघ गर्जन का सामना करना पड़ सकता है.
अगले 5 दिन मेघ गर्जन और बारिश:
रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बंगाल की ओर से आ रही नमी की वजह से अगले 5 दिनों तक हलके से माध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. इससे दुर्गा पूजा पंडाल के निर्माण का काम प्रभावित होने की भी संभावना है. अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक जहां सुबह से लेकर दोपहर तक हलकी धुप देखने को मिल सकती है, वहीं दोपहर बाद बारिश और मेघ गर्जन का सामना करना पड़ सकता है.
षष्ठी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर:
वहीं 1 अक्टूबर यानी नवरात्रि के छठे दिन से झारखंड समेत बंगाल और ओडिशा के कई हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा. मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका सीधा असर झारखंड और पश्चिम बंगाल में देखने को मिल सकता है.