
रांची: रांची की सड़कों पर अब महिलाओं के साथ मजनूगिरी करना भारी पड़ सकता है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद राजधानी की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला कमांडो को उतारा गया है. ये महिला कमांडो स्कूल-कॉलेजों के आसपास आवारा मजनुओं की क्लास लगाएंगी. दुर्गा पूजा के दौरान ये महिला कमांडो पूजा पंडालों के आसपास भी तैनात रहेंगी, ताकि महिलाओं के साथ किसी भी तरह के दुव्यवहार या छेड़खानी को रोका जा सके.
आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सजग रहते है. आधी आबादी को मान, सम्मान और सुरक्षा दिलाने के मकसद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में स्कूल-कॉलेजों के पास विशेष टीम तैनात करने का अधिकारियों को निर्देश दिया था. सीएम ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी रखने और थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया था. इसी समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों की शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारे का निर्देश भी अधिकारियों को दिया था.