Site icon ranchilive

शिक्षा में क्रांति की ओर बड़ा कदम, रांची में विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए हुआ एमओयू

रांची में आज झारखंड की शिक्षा में क्रांति के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता और मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के मौजूदगी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये. राजधानी रांची के इटकी में बनने वाला ये विश्वविद्यालय बेंगलुरु और भोपाल के बाद रांची में बनाया जा रहा है. इससे शिक्षा की गुणवक्ता में तो कई गुणा इजाफा होगा ही, साथ ही राज्य की प्रतिभा को भी हायर स्टडीज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम के दौरान आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकार का आभार जताया. अजीम प्रेमजी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने पूरा सहयोग दिया. झारखंड के लोगों के विकास एवं उत्थान के लिए पूर्ण रुप से समर्पित होकर कार्य करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था झारखंड में प्रोजेक्ट मोड में नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म मोड के लिए काम कर रही है. राज्य में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो इस निमित्त योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है.

Exit mobile version