
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कहा कि सुखाड़ को लेकर सरकार लगातार सरकार चिंतित है, अधिकारियों से लगातार बैठक कर इसे लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. इसे लेकर आपदा विभाग समेत सभी विभाग अपनी कार्य योजना बना रही है. सीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास विकास, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है. हम हर संभव सुखद से निपटने को तैयार है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1932 को लेकर आदिवासी मूलवासियो में उत्साह है. कुछ संशय इसीलिए है क्योकि कुछ लोगो को अच्छे से 1932 की जानकारी नहीं है. जो सवाल उठेंगे सरकार उसका समय पर संतोषजनक जवाब देगी.