HeadlinesJharkhandPoliticsRanchi

वर्षो से रह रहे लोगो को बाहरी और बिहारी कहकर भड़काने का काम कर रहे है झामुमो के नेता – कैलाश यादव

1932 खतियान को लेकर बेवजह हवा बनाई जा रही है, यह असंवैधानिक है - कैलाश यादव

रांची. झारखंड बचाओ मंच के बैनर तले रविवार को रांची के पुराने विधानसभा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रोम के भाषण पर अखिल भारतीय भोजपुरी मैथली मगही अंगिका मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने पलटवार किया है. मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड में रहने वाले लगभग साढ़े 3 करोड़ लोग झारखंड वासी है.

कैलाश यादव ने कहा कि राज्य में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू नहीं हो सकता है, क्योंकि संविधान और कानून हमे इसकी इजाजत नहीं देता है,उसके बावजूद कुछ लोग खासकर जेएमएम नेताओं व कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बेवजह इस मामले को हवा देने का असफल प्रयास किया जा रहा है.

कैलाश यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत अपनी बात करने का सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन किसी जाति वर्ग,समुदाय या धर्म के नाम पर लोगो को अपमानजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. कल झारखंड बचाओ मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुछ नेताओं ने वर्षो से रह रहे लोगो को बिहारी और बाहरी बोल कर अपमानित करने वाले ब्यान दिए. जो की बिल्कुल निंदनीय और बर्दास्त से बाहर का विषय है.

कैलाश यादव ने कहा कि सामाजिक संगठन/आंदोलनकारी वर्ग अपनी मांग के लिए संघर्ष करे, लेकिन बहुसंख्यक बिहारी को बाहरी कह कर भावनाओं को भड़काने का निंदनीय कार्य ना करे. राज्य में रहने वाले बहुसंख्यक बिहारियों के साथ सम्मान के दृष्टि से व्यवहार करे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button