CrimeHeadlinesJharkhandRanchi

रांची हिंसा: यूपी-बिहार से आये उपद्रवियों ने भीड़ को भड़काया था, सीआईडी ने 11 नामजद के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

रांची उपद्रव में यूपी के गाजीपुर और बिहार के पटना के करीब आधा दर्जन लोगों पर उकसाने का आरोप है, दोनों राज्य से आये लोगों ने भीड़ को उकसाया था.

रांची: राजधानी रांची में बीते 10 जून को हुई हिंसा और झड़प के मामले में सीआईडी ने शनिवार देर रात को चार्जशीट दाखिल कर दिया है. सीआईडी ने 11 नामजद के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इनमें मोहम्मद अमजद, इरफान जुवेर आलम उर्फ इरफान अंसारी, मोहम्मद माज, अरमान हुसैन, सरफराज आलम, शहबाज, अफसर आलम व रमजान अली व तीन अन्य शामिल हैं. हालांकि उपद्रवियों के खिलाफ जांच जारी है.

रांची उपद्रव में यूपी के गाजीपुर और बिहार के पटना के करीब आधा दर्जन लोगों पर उकसाने का आरोप है, दोनों राज्य से आये लोगों ने भीड़ को उकसाया था. सीआईडी द्वारा दाखिल किए गए चार्जशीट में मृतक मुद्दस्सिर उर्फ कैफी व मोहम्मद साहिल के नाम भी शामिल हैं. सभी आरोपियों पर एक साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से बवाल मचाने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने, शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का प्रयास करने व उन्हें उपद्रव से रोकने पहुंचे पुलिस अफसरों पर जानलेवा हमला करने के आरोपों की पुष्टि हुई है.

नुपुर शर्मा के बयान पर हुआ था बवाल:

गौरतलब है कि बीजेपी नेता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान का विरोध करने के लिए मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास 10 जून को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाई थी और बलाव काटा था. उपद्रवियों को शांत करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था ओर गोलियां चलाई थी. हिंसा के बाद रांची में 36 घंटे के लिए इंटरनेट बैन कर दिया गया था. इसके बाद जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button