Site icon ranchilive

रांची में गरजे जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम, बोले – बाहरी आंख दिखाए तो बर्दाश्त नहीं करेंगे

रांची में जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम आज जमकर गरजे. लोबिन ने कहा कि बाहर से जो आये है, वो सुन ले, आना है तो आओ, रहना है तो रहो..आंख दिखाया तो बर्दाश्त नहीं करेंगे, सीएम हेमंत सोरेन को बोलूंगा कि अब भी वक़्त है दरवाजा बंद करो, बाहरी अंदर आ रहे है. सुनिए झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने और क्या क्या कहा..

Exit mobile version