
आजकल नाई बाल काटते समय हेयर ड्रायर का इस्तेमाल जरूर करता है. बाल को सही शेप में लाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर हेयर ड्रायर से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप कांप जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना नाई और बाल कटवाने आए शख्स के लिए कैसे जानलेवा बन गया.
बाप रे….अब बाल कटवाना बंद। pic.twitter.com/hfc3zK3VWf
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) September 10, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था. बाल काटने के बाद नाई हेयर ड्रायर के प्लग को बिजली के बोर्ड में लगाता है और फिर उसे चालू करता है. नाई जैसे ही हेयर ड्रायर को चालू करता है, वैसे ही एक दर्दनाक घटना घटती है. आप देख सकते हैं कि अचानक ड्रायर से आग निकलती है, जिसकी चपेट में नाई और बाल कटवाने आया शख्स आ जाते हैं. आग इतने भीषण तरीके से लगती है कि सब कुछ खाक हो जाता है.
वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा. वीडियो सैलून के भीतर का है. यहां हेयर कट लेने आए शख्स और नाई के साथ जो हादसा होता है, दोनों उसे जीवनभर याद रखेंगे. जैसे ही हेयरकट के बाद नाई ने ड्रायर का इस्तेमाल किया तो वैसे ही किसी ब्लास्ट की तरह आग लग जाती है. सेंकेड भर में ही पूरी दुकान खाक हो जाती है. वही नाई और बाल कटवाने आया शख्स चीखते-चिल्लाते दुकान के बाहर भागते हैं. फिलहाल यह पता नहींं चल पाया है कि वीडियो कहां का है. वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स बाल कटवाते समय भी चौकन्ना रहने की सलाह दे रहे हैं. वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है.