Site icon ranchilive

धनबाद में दिखा झारखंड पुलिस का सिंघम अवतार, फाइनैंस कंपनी में लूटपाट करने पहुंचे अपराधी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, दो अन्य गिरफ्तार

धनबाद/रांची. झारखंड के धनबाद में झारखंड पुलिस का सिंघम अवतार देखने को मिला है. धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूटपाट की मंशा से कुछ अपराधी घुस आए.

 

दफ्तर में फायरिंग कर कर्मचारियों को भयभीत करने की कोशिश की गई. इसकी सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुँच गयी. पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से एनकाउंटर में एक अपराधी ढेर हो गया. जिसकी मौत की पुष्टि धनबाद एसएसपी ने कर दी है. वहीं पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोच लिया है.

धनबाद में हुए इस एनकाउंटर के बाद लोगो का भरोसा पुलिस पर बढ़ गया है. पुलिस की मुस्तैदी ने वारदात को तो होने से रोका ही, साथ ही अपराधियों के अंदर कानून का भय जगाने में भी पुलिस कामयाब हुई. धनबाद पुलिस की इस कार्रवाई की हर ओर प्रशंसा हो रही है.

बैंक मोड़ थाना पुलिस ने दिखाई तत्परता

वारदात की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कंपनी को चारो तरफ से घेर लिया. अपराधियों ने जब बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, तब पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक अपराधी को मौके पर ही ढेर कर दिया. बैंक मोड़ थाना के इंस्पेक्टर पीके सिंह के द्वारा अपराधी का एनकाउंटर किया गया. इस घटना में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को भी हलकी चोट आयी है.

Exit mobile version