रांची. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. सरकार के पक्ष में कुल 48 वोट पड़े. विपक्ष में “0” वोट पड़े. अपनी हार को भांपते हुए विपक्ष ने विश्वास मत के पहले ही वॉकआउट कर दिया. आपको बता दे कि स्पीकर विशेष परिस्थितियों में अपना मत डालते है. सदन में ऐसी विशेष परिस्थिति नहीं आयी. सरकार ने आराम से प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया. ऐसे में अगर स्पीकर के वोट को मिला दे तो सरकार के पक्ष में कुल 49 वोट हो गए. वही खबर है कि विपक्षी खेमे से भी एक वोट हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में डाला गया है. सरयू राय और माले विधायक विनोद सिंह ने भी विश्वास प्रस्ताव में हिस्सा नहीं लिया. एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने भी हेमंत सरकार के पक्ष में वोट किया. इसके साथ ही अगले 6 महीने के लिए अब कोई विश्वास प्रस्ताव नहीं आ सकता.
विपक्ष खंड-खंड, बहुमत मिला प्रचंड : विश्वास मत में जीती हेमंत सरकार, सीएम हेमंत सोरेन ने हासिल किया झारखंड का विश्वास, सरकार के पक्ष में पड़े 48 वोट, विपक्ष में 0
