
रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव में तीन महिलाओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई है. तीनों महिलाओं का डायन बिसाही के शक में कत्ल किया गया है. पुलिस ने दो शव बरामद कर लिया हैं, जबकि तीरा शव अब भी लापता है. घटना गुरुवार रात की है, लेकिन पुलिस को आज पता चला. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने भी घटना की पुष्टि की है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस खबर पर बाकी अपडेट लिया जा रहा है..