दुमका में नाबालिग युवती का शव पेड़ से लटका मिला, आरोपी गिरफ्तार, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कड़ी कानूनी कार्रवाई के आदेश
दुमका में नाबालिग का शव मिलने की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारीयों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

दुमका: दुमका में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटकते हुए बरामद किया गया. बरामद नाबालिग रानीश्वर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार नाबालिग अपने माता पिता के साथ दुमका में रहकर मजदूरी करती थी. इसी दौरान पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा निवासी राजमिस्त्री अरमान नामक युवक से दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार नाबालिग का यौन शोषण किया. बीते शुक्रवार को नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटकता मिला. आशंका है कि नाबालिग के प्रेमी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका देने की घटना को अंजाम दिया है. मामले को लेकर शनिवार को मुफस्सिल थाना में आईपीसी की विभिन्न धारा और पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या का आरोप लगाया गया है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रही है. प्रेम प्रसंग के एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए कड़ी करवाई के आदेश:
दुमका में नाबालिग का शव मिलने की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारीयों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने मामले में ट्वीट करते हुए कहा कि दुमका की घटना से मर्माहत हूं. उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मैंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने हेतु सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है. परमात्मा दिवंगत बिटिया को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को यह विकत घडी सहन करने की शक्ति दे.
सीएम ने आगे लिखा, “एक भाई, बेटा और पिता होने के नाते मेरा मानना है कि सभ्य समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता. देश और समाज तभी मज़बूत होगा जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुला कर उनके बीच सामाजिक भाईचारे को सर्वोच्च स्थान दिया जाए. आज के परिवेश में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि हम सभी मिलकर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फेरें और राष्ट्र निर्माताओं के मज़बूत राष्ट्र के सपनों को साकार करें.”
एक भाई, बेटा और पिता होने के नाते मेरा मानना है कि सभ्य समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। देश और समाज तभी मज़बूत होगा जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुला कर उनके बीच सामाजिक भाईचारे को सर्वोच्च स्थान दिया जाए। (1/2)
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 3, 2022
पेड़ से लटकता मिला था शव :
बीते शुक्रवार को दिग्घी ओपी क्षेत्र के श्रीअमड़ा में पेड़ से लटकता नाबालिग का अज्ञात शव बरामद किया गया था. शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक में निकले लोगो ने रस्सी के सहारे पेड़ से लटके किशोरी के शव को देखा, तो घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से उसे पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रख दिया गया था. पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतका गर्भवती थी.