
झारखंड में जारी सियासी गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की आज अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर से मंत्रियों को भी रांची बुला लिया गया है. आज की बैठक में कई बहुप्रतीक्षित प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है. बैठक शाम चार बजे से शुरू हो जायेगी.