रांची. भाजपा नेता सीमा पात्रा की हैवानियत से पीड़ित आदिवासी बेटी सुनीता खाखा से मिलने आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता व् कार्यकर्त्ता पहुंचे. रिम्स में सुनीता का हालचाल जानने पहुंचे नेताओ ने सुनीता को भरोसा दिलाया कि हेमंत सरकार में अपराधी चाहे कितना भी ताकतवर हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.
इसके बाद झामुमो के प्रतिनिधिमंडल ने चतरा के हंटरगंज निवासी तेजाब पीडीता गुड़िया कुमारी से भी मुलाकात की. सिरफिरे आशिक संदीप द्वारा बुरी तरह झुलसी पीड़िता एवं उनकी मां का हालचाल जाना. प्रतिनिधियों ने पीड़िता के परिवार को विश्वास दिलाया कि जो भी इस कुकृत के लिए जिम्मेदार लोग हैं उस पर कठोर कार्रवाई कि जाएगी.
आपको बता दे कि सुनीता खाखा के ऊपर अशोक नगर निवासी भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने बेइंतहा जुल्म किये. लोहे से मारकर उसके दांत तोड़ दिए. उसे पेशाब चटवाया. इतना ही नहीं, कैद करके सुनीता को कई वर्षो से नारकीय यातनाये दी. मामला सामने आने के बाद सीमा को भले ही भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया हो, मगर भाजपा का कोई नेता या कार्यकर्त्ता भी सीमा के कुकृत्य के बारे में कुछ भी बोलने से बच रहा है. उधर चतरा की गुड़िया के ऊपर पांच अगस्त को एकतरफा प्यार में सनकी संदीप ने तेजाब डाल दिया था. इस घटना से गुड़िया का चेहरा पूरी तरह जल गया, और उसकी मां की पीठ में जलने के कई निशान है. सुनीता का इलाज रांची के रिम्स में पिछले 25 दिन से चल रहा है. इस मामले के मुख्य आरोपी संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.