Site icon ranchilive

अंकिता हत्याकांड : पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये मिला मुआवजा, सीएम हेमंत सोरेन ने फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई का दिया आदेश, जांच से हटाए गए डीएसपी नूर मुस्तफा

दुमका/रांची. दुमका के अंकिता हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दस लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. सीएम ने फास्टट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई का आदेश भी दिया. मुख्यमंत्री ने इस जांच में शामिल डीएसपी नूर मुस्तफा को जांच से हटा दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीएसपी नूर मुसतफ़ा पर पीएफआई से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज एडीजी मुरारी लाल मीणा और सीआईडी के आईजी असीम विक्रम सिंह को दुमका भेजा गया. डीजीपी द्वारा इन अधिकारियों को मामले की जानकारी लेने और सभी बिंदुओं पर कांड का अनुसंधान जल्दी पूर्ण करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है. मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से हो, इसके लिए सीआईडी की एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है.

आज दिनभर दुमका से लेकर रांची तक अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए विभिन्न संगठनो के बैनरतले लोग सड़को पर निकलते रहे. रांची में दिन के डेढ़ बजे के बाद सड़को पर विभिन्न सामजिक संगठन से जुड़े लोग अंकिता को न्याय दिलाने के लिए और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए विभिन्न मांगो को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक और मोरहाबादी में जुटते रहे. लोगो में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया.


अंकिता हत्याकांड के खिलाफ रांची की सड़को पर आज विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, हिन्दू युवा वाहिनी, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति, राष्ट्रिय युवा शक्ति के कार्यकर्त्ता उतरे. सबने एक सुर में अंकिता के साथ हुए नृशंस हत्याकांड की भर्त्स्ना की.

Exit mobile version