झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी यूपीए विधायकों के साथ आज फुर्सत के पल बिताने लतरातू पहुंचे. उनके लतरातू ट्रिप के पोलिटिकल पंडित भले ही सियासी मायने निकालने में लगे हो. मगर राज्य में बीते दिनों से जारी सियासी हलचल और तनाव के बीच सभी विधायकों के साथ लतरातू जाना सीएम हेमंत सोरेन के सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के दृष्टिकोण की मिसाल बन गया है.
रिसोर्ट पॉलिटिक्स के नाम पर कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते है. सीएम हेमंत सोरेन सभी यूपीए के विधायकों के साथ लतरातू पहुंचे, जिसमे कांग्रेस के तीन विधायक जो इस वक़्त बंगाल में है. उन्हें छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी विधायक इस ट्रिप में शामिल थे.
झारखंड कांग्रेस की महिला शक्ति तटस्थ और प्रभावी हम एक थे हैं और रहेंगे।@purnimaasingh @AmbaPrasadINC pic.twitter.com/XXu6infgXK
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) August 27, 2022
बीते कुछ दिनों से जारी सियासी खींचतान के बीच सीएम हेमंत सोरेन का ये एक्शन विधायकों के रिफ्रेशमेंट के लिए तो काम आया ही, साथ ही उन पोलिटिकल पंडितो को भी साफ़ इशारा दे गया कि आंकड़ों की बात करना हेमंत सरकार में फिलहाल गैरवाजिब है. बहरहाल सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी विधायक लतरातू से कहां निकलेंगे, ये तो कोई नहीं जानता. मगर इतना साफ़ है कि इस ट्रिप से अपनों को एक सूत्र में बांधकर साथ आगे बढ़ने की सरकार के मुखिया के द्वारा एक बेहतरीन कोशिश की गयी है.