Site icon ranchilive

यूपीए के सभी विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे लतरातू, जानिये क्या है मायने

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी यूपीए विधायकों के साथ आज फुर्सत के पल बिताने लतरातू पहुंचे. उनके लतरातू ट्रिप के पोलिटिकल पंडित भले ही सियासी मायने निकालने में लगे हो. मगर राज्य में बीते दिनों से जारी सियासी हलचल और तनाव के बीच सभी विधायकों के साथ लतरातू जाना सीएम हेमंत सोरेन के सबको साथ लेकर आगे बढ़ने के दृष्टिकोण की मिसाल बन गया है.

रिसोर्ट पॉलिटिक्स के नाम पर कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते है. सीएम हेमंत सोरेन सभी यूपीए के विधायकों के साथ लतरातू पहुंचे, जिसमे कांग्रेस के तीन विधायक जो इस वक़्त बंगाल में है. उन्हें छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी विधायक इस ट्रिप में शामिल थे.

 

बीते कुछ दिनों से जारी सियासी खींचतान के बीच सीएम हेमंत सोरेन का ये एक्शन विधायकों के रिफ्रेशमेंट के लिए तो काम आया ही, साथ ही उन पोलिटिकल पंडितो को भी साफ़ इशारा दे गया कि आंकड़ों की बात करना हेमंत सरकार में फिलहाल गैरवाजिब है. बहरहाल सीएम हेमंत सोरेन समेत सभी विधायक लतरातू से कहां निकलेंगे, ये तो कोई नहीं जानता. मगर इतना साफ़ है कि इस ट्रिप से अपनों को एक सूत्र में बांधकर साथ आगे बढ़ने की सरकार के मुखिया के द्वारा एक बेहतरीन कोशिश की गयी है.

Exit mobile version