महागठबंधन के सभी विधायक रांची में ही रहेंगे, छत्तीसगढ़ ले जाने की खबर अफवाह, बन्ना गुप्ता बोले – ना डरेंगे, ना झुकेंगे, लड़े है, लड़ेंगे
आपको बता दे कि आज सीएम आवास में महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट में ये पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया था कि सरकार में शामिल सभी विधायकों को तीन बसों में भरकर छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा.

रांची. यूपीए महागठबंधन के सभी विधायक रांची में ही रहेंगे. सियासी संकट टलने तक कोई भी विधायक राजधानी रांची के क्षेत्र से बाहर नहीं जाएगा. आज महागठबंधन की बैठक के बाद यूपीए के विधायकों ने एक सुर में विधायकों को बसों में भरकर छत्तीसगढ़ ले जाए जाने की खबर का खंडन किया और इसे अफवाह बताया. आपको बता दे कि आज सीएम आवास में महागठबंधन दल के विधायकों की बैठक से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट में ये पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया था कि सरकार में शामिल सभी विधायकों को तीन बसों में भरकर छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. जिसके बाद सीएम आवास में मिडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया था. बैठक ख़त्म होने तक सभी बस इसी जवाब का इंतज़ार कर रहे थे कि विधायकों को बस में भरकर कहां ले जाया जाएगा. जिस खबर को यूपीए विधायकों ने बाद में सिरे से ख़ारिज कर दिया.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार तीन बसों से विधायकों को छत्तीसगढ़ के बारामुदा ले ज़ाया जा रहा है । मैं भाजपा,एजेंसी के साथ साथ अब झामुमो की सूचना भी लगातार देता रहूँगा
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 26, 2022
बनना गुप्ता बोले – ना डरेंगे, ना झुकेंगे, लड़े है, लड़ेंगे
बैठक खत्म होने के बाद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने शायराना अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि ना डरेंगे, ना झुकेंगे, लड़े है, लड़ेंगे. जुल्म तो जुल्म है, बढ़ता है तो मिट जाता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यूपीए विधायकों को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है. गठबंधन पूरी मजबूती में है. पार्टी सुप्रीमो के निर्देशों का अक्षरशः पालन होगा.