
रांची: प्रेम प्रकाश उर्फ़ पीपी के घर पर आज हुई ईडी की छापेमारी के बाद जिन दो एके-47 राइफल्स के बरामद होने का दावा किया जा रहा था, वो प्रेम प्रकाश का नहीं, बल्कि रांची जिला पुलिस के दो अरक्षियो का था. रांची पुलिस ने इस मामले में आज विज्ञप्ति जारी करते हुए ये स्पष्ट किया कि जिला बल के दो आरक्षियों द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि उक्त दोनों आरक्षी 23 अगस्त को ड्यूटी खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे. तभी जोरदार बारिश होने की वजह से अपने पूर्व परिचित ( प्रेम प्रकाश के स्टाफ ) के पास अपना अपना एके-47 एवं उसके लिए निर्गत गोलियां अलमीरा में रखकर उसकी चाभी लेकर अपने अपने घर चले गए.
आज सुबह जब दोनों आरक्षी वापस अपना हथियार लेने आये, तो देखा की आवास में छापेमारी हो रही है. जिसके बाद दोनों आरक्षी हथियार नहीं ले पाए. अरगोड़ा थाना प्रभारी द्वारा जांच में पाया गया कि प्रेम प्रकाश के आवास पर ईडी द्वारा छापेमारी के क्रम में उपरोक्त दोनों आरक्षियों के एके-47 और उसकी गोलियां बरामद की गयी. दोनों के एके-47 और उसकी गोलियों को प्राप्त करने के लिए ईडी को पत्राचार किया गया है. इस घोर लापरवाही के लिए दोनों आरक्षियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.