
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर फर्जी ट्विटर अकॉउंट बनाया गया. इतना ही नहीं, इस अकाउंट से कुछ राजनैतिक पोस्ट होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गयी. मगर बाद में ये पता चला की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का ट्विटर हैंडल फर्जी है. इसे किसी साइबर शातिरों ने बनाया और झारखंड में चल रहे सियासी हालात का फायदा लेने के मकसद से कल्पना सोरेन का नाम इस्तेमाल किया गया. रांची के गोंदा थाने में मामला दर्ज किया गया. केस हाईप्रोफाइल होने के कारण गोंदा थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फर्जी अकाउंट डिलीट करवा दिया गया है और पुलिस साइबर अपराधी तक पहुंचने की पूरी कोशिश में जुटी है.

एक बात जो गौर करने वाली है इस पूरे मामले में वह यह है कि कल्पना सोरेन के नाम से जिस फर्जी अकाउंट को बनाया गया था. उसमे 93 फॉलोवर्स थे, इनमे भी ज्यादात्तर फॉलोवर्स बीजेपी या राइट विंग के थे. इस अकाउंट से सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो किया गया था. इसमें भाजपा आईटी सेल के भी कई फॉलोवर्स थे. जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दुस्साहस किसी आईटी सेल के द्वारा किया गया था. जिसकी तह तक पुलिस अब पहुंचने की कोशिश कर रही है.