झोलाछाप डॉक्टर्स से सावधान ! पटना की रेखा के साथ जो हुआ वो कल किसी के साथ भी हो सकता है, अपने परिवार के लिए आपको ये खबर आज जानना और शेयर करना बेहद जरूरी है
हमे ये समझना होगा कि आज समाज में ऐसे भी कई झोलाछाप डॉक्टर्स है, जिनके पास ना तो मेडिकल का अनुभव है, ना ही कोई मान्यता. मगर फिर भी छोटे मोटे क्लिनिक खोलकर ये आम लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है.

नवंबर में जिसकी शादी होनी थी. जिस किसान पिता ने अपनी पूरी जिंदगी जिस बेटी के हाथ पीले करने का सपना देखा था. जिसके लिए जीवनभर की कमाई उसके गहनों के लिए जमा की थी. आज उसी बेटी को लेकर पटना से दिल्ली तक दौड़ रहे है रेखा के पिता. दरअसल पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित चिडियाटांड़ पुल के नीचे महावीर आरोग्य संस्थान में अपने कान का इलाज कराने आयी शिवहर की रेखा को नर्सो ने नसों की जगह मांसपेशियों में डाइलोना एकवा नामक इंजेक्शन दे दिया जिस कारण रेखा का हाथ धीरे धीरे गलने लगा.
उसकी खराब हालत को देखकर रेखा को पहले पीएमसीएच फिर एनएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा. मगर यहां भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. 12 अगस्त को दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में उसे अपनी जान बचाने के लिए डाक्टरों ने हाथ कटवाने की सलाह दी. जिससे शरीर के बाकी हिस्सों में इसका असर ना हो. डॉक्टरों की सलाह पर रेखा ने रजामंदी दे दी. जिसके बाद डॉक्टरों ने रेखा के गल चुके हाथ को काटकर अलग कर दिया.
नवंबर में रेखा की शादी होने वाली थी. मगर इस हादसे के बाद रेखा की शादी भी टूट गयी. और जमा पैसे भी इलाज में खर्च हो गए. अपने इस हालात के बावजूद रेखा ने हार नहीं मानी है. और वो जिंदगी को आगे खुलकर जीना चाहती है. रेखा की कहानी आज हम सब के लिए एक अलार्म है. कभी भी किसी भी तरह के शरीरिकीक स्वास्थ विकार होने पर हम बिना सोचे समझे ऐसे डॉक्टरों पर भरोसा कर लेते है, जिन्हे इलाज करना नहीं आता. ऐसे नर्स को अपने स्वास्थ उपचार के लिए चुनते है, जिनके अनुभवों की हमे कोई जानकारी नहीं होती. मगर केवल डॉक्टर और नर्स होने के कारण हम उनपर आंख मूंदकर भरोसा करने लगते है.
हमे ये समझना होगा कि आज समाज में ऐसे भी कई झोलाछाप डॉक्टर्स है, जिनके पास ना तो मेडिकल का अनुभव है, ना ही कोई मान्यता. मगर फिर भी छोटे मोटे क्लिनिक खोलकर ये आम लोगो की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. चंद पैसे कमाने के लिए ऐसे झोलाछाप डॉक्टर्स और नर्स किसी की पूरी जिंदगी को तबाह कर देते है. ऐसे में ये बात समझना और इसपर अमल करना जरूरी है कि कभी भी किसी भी प्रकार के स्वास्थ विकार होने पर हमे मान्यताप्राप्त और अनुभवी चिकित्सको के पास ही जाना चाहिए.