Politics
…तो बिलकिस रेपिस्ट सम्मान दस्ते को भेजें, BJP नेता के ‘हमने 5 मारे’ बयान पर महुआ मोइत्रा का तंज
सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कहते हैं कि 'मैंने हमारे लोगों को बड़ी छूट दे रखी है। मारो और हम बरी करवा देंगे, तुम्हारी जमानत भी करवा देंगे।'

अलवर मॉब लिंचिंग मामले में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अपने बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। आहूजा ने कहा था कि यह पहली बार हुआ है कि जब उन लोगों ने एक मारा है और अब तक हमने पांच मारे हैं। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है।
मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को गुजरात से राजस्थान भेजिए जहां वे इस नए हीरो को माला पहनाएंगे, जो 5 लोगों को मारने का दावा कर रहा है।’