HeadlinesJharkhandRanchi

कहीं वृंदावन का प्रेम मंदिर, कहीं वैटिकन सिटी, तो कहीं कंबोडिया का आंगकोरवाट मंदिर का प्रारूप, जानिये रांची में इस बार दुर्गा पूजा में कहां क्या बनेगा

रांची: रांची में हर साल की तरह इस साल भी भव्य दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. शारदीय दुर्गोत्सव शुरू होने में महज 2 महीने का समय रह गया है, ऐसे में रांची की तमाम बड़ी पूजा समितियां पंडाल के निर्माण में दिन-रात जुटी हुई है. कहीं पंडाल का 30 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, तो कहीं पंडाल के प्रारूप का काम अबतक शुरू नहीं हो पाया है. इन सब के बीच शहर वासियों में इस बात को लेकर जिज्ञासा बढ़ती जा रही है कि रांची की बड़ी पूजा समितियों द्वारा इस वर्ष कौन सा प्रारूप तैयार किया जायेगा. आज हम रांची की कुछ बड़ी पूजा समितियों के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिनके पूजा पंडाल के प्रारूप का इंतजार शहर वासियों को साल भर रहता है.

1. भारतीय युवक संघ दुर्गा पूजा समिति, बकरी बाजार:

बकरी बाजार में बनने वाले भारतीय युवक संघ दुर्गा पूजा समिति का पूजा पंडाल इस बार विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर आंगकोरवाट की थीम पर आधरित होगा. यहां पंडाल निर्माण का काम जून महीने से चल रहा है. अबतक करीब 30 प्रतिशत काम पूरा भी हो चुका है. विश्व का सबसे प्राचीन और बड़ा हिंदू मंदिर आंगकोरवाट कंबोडिया में स्थित है. यह प्राचीन समय में भगवान विष्णु का प्रसिद्द मंदिर हुआ करता था.

भारतीय युवक संघ दुर्गा पूजा समिति, बकरी बाजार द्वारा बनाया जाने वाला प्रारूप

2: रामलला दुर्गा पूजा समिति, धुर्वा:

श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति ने बीते साल अयोध्या के भव्य राम मंदिर का प्रारूप तैयार कर रांची वासियों को मोहित कर दिया था. अपने पहले ही वर्ष में रामलला दुर्गा पूजा समिति के पंडाल ने पूरे राज्य में ख्याति हासिल कर ली. इस वर्ष भी रामलला दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. समिति इस वर्ष वृंदावन के भव्य प्रेम मंदिर का प्रारूप तैयार कर रही है. बीते साल की तरह इस वर्ष भी पंडाल को नवरात्र की चतुर्थी तिथि से आम भक्तो के लिए खोल दिया जायेगा.

श्री रामलला दुर्गा पूजा समिति द्वारा बनाया जाने वाला प्रारूप

3. आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति, रातू रोड:

रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. समिति इस वर्ष वैटिकन सिटी का प्रारूप तैयार कर रही है. निर्माण के बाद पूजा पंडाल दुधिया रौशनी से जगमगायेगा. यहां आने-जाने वाले मार्ग में भव्य विद्युत् सज्जा और लाइटिंग भी की जाएगी.

आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति, रातू रोड में बनने वाला प्रारूप

4: सत्य अमर लोक, हरमू:

हरमू स्थित सत्य अमरलोक का दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष भी बेहद खास होगा. समिति द्वारा इस वर्ष काल्पनिक मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. मारवाड़ी भवन के पास स्थित सत्य अमर लोक दुर्गा पूजा समिति हर साल अपने अनूठे और मनमोहक प्रारूप के लिए जाना जाता है.

सत्य अमर लोक, हरमू में बनने वाला प्रारूप

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, हरमू पंच मंदिर, कोकर दुर्गा पूजा समिति, बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति और ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति के पंडाल की जानकारी अगले अंक में..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button