Kaun Banega Crorepati 14: होटल की चीजें चुराने वालों के सवाल पर सुनें बिग बी का मजेदार जवाब
Kaun Banega Crorepati 14 का लेटेस्ट प्रोमो सुर्खियों में बना हुआ है। वजह है हॉट सीट पर बैठे हुए मजेदार कंटेस्टेंट, जिन्होंने ना केवल शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू ले लिया बल्कि उन्हें अपने मजेद

Kaun Banega Crorepati 14: इंस्टाग्राम पर केबीसी 14 का जारी नया प्रोमो वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बार-बार देखे जा रहे इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को शो के अगले मजेदार कंटेस्टेंट के साथ चिट-चैट करते हुए देखा जा सकता है। प्रोमो वीडियो को पोस्ट करते हुए चैनल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है- हॉटसीट पर आए प्रशांत शर्मा ने पलट दी बाजी, उनके सामने जवाब देने की @amitaabhabachchan की आई बारी…।
होटल की चीजें चुराने के सवाल पर क्या कहा बिग बी ने
अब तक आपने केबीसी शो मे इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को ही अकसर कंटेस्टेंट का इंटरव्यू लेते देखा होगा। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में ये बाजी अब पलटने वली है, क्योंकि जल्द ही प्रंशात शर्मा नाम के कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठकर होस्ट अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेते हुए नजर आएंगे। जारी प्रोमो में दिखाया गया कि प्रशांत एक दम हंसमुख अंदाज में इस शो पर एंट्री करते हैं। और फिर वह अमिताभ बच्चन से
सवाल जवाब करना शुरू करते हैं। बिग बी भी हैरान- परेशान लुक में उनके सवालों के जवाब देते नजर आते हैं। ये कटेंस्टेंट अमिताभ से एक सवाल पूछते हैं कि अगर वे होटल में काम करते हों और उनके समाने कोई गेस्ट होटल का समान चुराकर लेकर जा रहा हो तो उस वक्त आप क्या करेंगे? अमिताभ इस सवाल का बड़े ही मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं। वह हंसते हुए कहते हैं, ‘भाई जो भी सामान है तकिया, चादर, चिमटा सब आपस में बांट ले
कौन है कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा ?
शो के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले कंटेस्टेंट प्रशांत शर्मा एक होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डीन है। वह एक होटल व्यवसायी और होटल मैनेजमेंट के शिक्षक के रूप में शो में शामिल होंगे। बता दें केबीसी में करोड़ों जीतने आए इस कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को हॉट सीट पर बैठते ही नौकरी का ऑफर दे दिया। इसिलिए शायद प्रोमो में बिग बी पहले तो घबराए हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि यह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 14वां सीजन है और हर साल की तरह इस बार भी ये शो दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है।